घर-घर जाकर होगी करोना की जांच

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

सुन्नी – कोरोना वायरस से संक्रमित अथवा संदिग्धों की पहचान के लिए शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की पहचान की जाएगी। शिमला ग्रामीण के स्वास्थ्य खंड सुन्नी में भी शुक्रवार को कोरोना के खात्मे के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर लिया है। खंड चिकित्साधिकारी सुन्नी डा. कविंद्र लाल ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करेंगे। इस दौरान टीमें यह पता भी लगाएगी कि इन कोई व्यक्ति विदेश से तो नहीं आया है। यदि कोई विदेश से आया है तो उसकी पूरी हिस्ट्री का पता लगाया जाएगा। वहीं किसी को तेज बुखार, सुखी खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाएगी। विभाग का दावा है कि घर-घर जाने से कोरोना जैसी महामारी को रोकने में अवश्य मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक समय में तपेदिक भी महामारी का रूप ले चुका था। उस समय भी ऐसे ही अभियान चलाया गया था। इसके बाद में सार्थक परिणाम आए थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि समय रहते इसको पहचाना जाए तो व्यक्ति ठीक हो सकता है। उन्होंने लोगों को सहयोग करने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने एवं घर पर रहने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App