घर-घर में कोरोना एक्टिव केसों की पड़ताल

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

कुल्लू में कोरोना एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू, जिला भर के डाटा की हो रही आनलाइन मानिटरिंग

कुल्लू-कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए जिला भर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला के पांचों ब्लॉकों में टीमों का गठन करने के बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों के सैंपल एकत्र कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग की टीमों में आंगनबाड़ी कर्मचारियों और आशा वर्करों को भी शामिल किया गया है। इन टीमों ने कार्य आरंभ कर दिया है और घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है। इस अभियान का डाटा रोजाना ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। साथ ही डाटा की निरंतर ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसो का पता लगाने के लिए स्वास्थ विभाग की टीमें बीते दो दिनों से घर-घर जाकर लोगों का जागरूक कर रही है और साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए किए जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी दी जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग घरों से बेवजह बाहर न निकलना और तमाम तरह की जानकारियां लोगों को बताई जा रही हैं साथ ही स्वास्थ विभाग की टीमें डाटा एकत्र करने के बाद उन्हें ऑनलाइन अपलोड कर रही है और रोजाना शाम को उसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। स्वास्थ विभाग की टीमों ने शनिवार को अखाड़ा बाजार में लोगों को जागरूक भी किया और साथ ही उनके सैंपल भी एकत्रित किए। गौर रहे कि जिला भर में 450 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें विभाग के 900 कर्मचारी रोजाना घर-घर जाकर लोगों की सैंपल एकत्र कर रहे हैं। वहीं एमएस डा. नीना लाल ने बताया कि जिला में 450 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 900 से अधिक कर्मचारी जिला भर में कार्य कर रहे हैं और लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के तमाम इंतजाम के बारे में भी बताया जा रहा है । स्वास्थ विभाग के कर्मचारी नीलम पंडित ने बताया कि वह लोगों के घर-घर जाकर डाटा एकत्र कर रहे हैं और एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला रहे हैं। वहीं, अखाड़ा बाजार जामा मस्जिद के मौलना इमाम नवाब हाश्मी ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है  गौर रहे कि करुणा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है साथ ही लोग भी अब दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App