घर-घर मेडिकल चैकअप

By: Apr 9th, 2020 12:22 am

ज्वालामुखी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर वार्ड का कर रहे दौरा

ज्वालामुखी-ज्वालामुखी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शहर के हर वार्ड के घर-घर जाकर लोगों की सेहत का जायजा ले रहे हैं। लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे हैं  कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, जुकाम या अन्य कोई समस्या हो तो उसके बारे में रिपोर्ट बनाई जा रही है । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों से यह भी जानकारी ले रहे हैं कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति या छात्र कुछ दिन पहले दूसरे राज्य से तो नहीं आया है इसकी भी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैयार कर रहे हैं, ताकि प्रशासन को और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी जा सके। गौरतलब है की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में भी मामले सामने आए हैं, जिनमें तबलीगी जमात से संबंधित लोग अधिक है प्रदेश सरकार और प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लेकर एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लगभग 180 टीमें बनाई गई है, जो घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का जायजा ले रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App