घर बैठे ऑनलाइन पढें़गे बच्चे

डीपीएस में आईसीएसई काउंसिल के दिशा-निर्देशों पर डिजिटल पढ़ाई शुरू

परागपुर – करोना वायरस ने सारी दुनिया के साथ-साथ बच्चों की पढा़ई पर जहां विपरित असर डाल दिया हे। वहीं, डीपीएस स्कूल ढलियारा ने लॉकडाउन के चलते  आईसीएसई काउंसिल के दिशा-निर्देशों से 2020-21 सत्र की स्कूल शिक्षा  ऑनलाइन आरंभ कर दी है। इसका शुभारंभ सोमवार को अध्यापकों द्वारा सभी अभिभावकों को फोन करके स्कूल के सभी विद्यार्थियों से बात की और उनको घर पर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित  किया। स्कूल के प्रिंसीपल क्लेटन रिचार्द  डेविड्  ने कहा कि डीपीएस पहले भी होमवर्क ऑनलाइन करवाता था, जिससे  विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि आज कल के डिजिटल दौर में उस हर एक ऐप और अध्यापक के स्मार्ट लेक्चर वीडियो से  बच्चों को उनके लेवल के अनुसार शिक्षा दी जाएगी। क्योंकि डीपीएस ने इसी  वर्ष आईसीएसई से मान्यता प्राप्त की और इसके मुख्य अधिकारी डा. गेरी  अथर  ने भी यही दिशा-निर्देश दिए। स्कूल प्रबंधक डा. राजेश ठाकुर ने सभी अभिभावकों को कोरोना महामारी के चलते घर पर ही रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने कोविड 19 की समस्या को देखते हुए कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक स्कूल फीस की चिंता न करें । प्रबंधक डा. राजेश ठाकुर ने अभिभावकों का आईसीएसई  काउंसिल में आने के लिए स्वागत किया  और कहा यदि कोई नया बच्चा  दाखिला लेना चाहता हो तो स्कूल में फोन से संपर्क करें।