चंडीगढ़ के शोरूम में भीषण आग

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – शहर के सेक्टर-17 में स्थित एक शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग सेक्टर-17 बैंक स्क्वायर पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तीसरी मंजिल पर स्थित टच स्टोन नाम के आईलेट्स कोचिंग इंस्टीच्यूट में लगी है। आग इतनी जबरदस्त है कि तेज लपटों ने हवाओं के चलते एक शोरूम छोड़कर मौजूद पोशाक के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मचारियों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडि़यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मौके पर दमकल विभाग की गाडि़यां 6-7 गाडि़यों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शहर में कर्फ्यू की वजह से इंस्टीच्यूट फिलहाल बंद था, जिसके चलते अंदर कोई भी नहीं था। ऐसे में प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दोनों ही जगह दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगे हुए है। वहीं इंस्टीट्यूट के मालिक को भी फोन कर सूचना दे दी गई है, जो पहुंचने ही वाले हैं। गनीमत यह रही कि लॉकडाउन की वजह से सब बंद था। नहीं तो बड़ा हादसा घट सकता था। जानकारी के मुताबिक, पता चला है कि सेक्टर-17 के एससीओ नंबर 88-89 की टॉप फ्लोर जो कि टचस्टोन के नाम पर है, जिसमें आईलेट्स करवाई जाती है। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे धुआं उठते देखा, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई थी। आग इतनी जबरदस्ती की टॉप फ्लोर पूरी जलकर राख हो गया और हवा के चलते आग साथ वाली बिल्डिंग की थर्ड फ्लोर पर पोशाक के नाम पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App