चंडीगढ़ के हिमाचल भवन को न करें बदनाम

केवल आईएएस के बच्चों-रिश्तेदारों को ठहरने की बातें प्रशासन ने नकारी, झूठ फैलाने पर एफआईआर दर्ज

सोलन-चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में केवल आईएएस के बच्चों व रिश्तेदारों को रखने की सोशल मीडिया में चल रही खबरों का प्रशासन ने पूरी तरह से खंडन किया है। इस तरह की भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हिमाचल भवन में पांच ही लोगों को शेल्टर दिया गया है, जिनमें से कोई भी न तो किसी आईएएस का बच्चा या रिश्तेदार है। जीएम इंडस्ट्री सोलन राजीव कुमार जिन्हें हिमाचल भवन में बतौर नोडल अफसर तैनात किया गया है ने इस तरह की भ्रामक खबरों का खंडन किया है। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की खबर निराधार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पांच लोगों को हिमाचल भवन में शेल्टर प्रदान किया गया है। इनमें से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। राजीव ने बताया कि इन पांच लोगों में से चार प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे हैं और एक छात्र चंडीगढ़ में ही कोचिंग प्राप्त कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर जिस एक लड़की का संबंध किसी आईएएस से होना बताया जा रहा है वह बिलकुल गलत है। यह लड़की निजी कंपनी में बतौर लीगल एग्जीक्यूटिव अपनी सेवाएं दे रही है।  इसके पिता का देहांत दो वर्ष पूर्व हो चुका है और माता गृहिणी हैं, जिनका किसी आईएएस के साथ कोई नाता नहीं है। हिमाचल प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक इन सभी का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। राजीव कुमार ने इस तरह की बेबुनियाद बातों को फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि जब प्रदेश सहित पूरा भारत वर्ष कोरोना से जंग लड़ रहा है तो कुछ लोग इस तरह की अफवाहें फैला कर सभी का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जोकि गलत है। हिमाचल भवन में डटे राजीव कुमार ने ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि इस खबर को चलाने वालों के खिलाफ छोटा शिंक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।