चंडीगढ़ में कोरोना के दो नए मामले

सभी तबलीगी जमात में थे शामिल; मोहाली में वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 12, डीसी ने की पुष्टि

चंडीगढ़  – जिला मोहाली में कोरोना के दो नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। ये वे लोगों हैं, जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। मोहाली के डीसी गिरीश दयालन ने इसकी पुष्टि की है। उक्त संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या 12 हो गई। इनमें से एक व्यकित की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक संक्रमित 53 मरीजों में 19 नवांशहर जिले, 12 मोहाली, सात होशियारपुर, पांच जालंधर, चार लुधियाना, एक पटियाला और पांच व्यक्ति अमृतसर जिले से हैं। एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। वहीं, इस महामारी से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया था। गांव पैंसरा ब्लॉक पोसी निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग को 29 मार्च को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। एक अप्रैल को तबीयत ठीक न होने पर उसे मेडिकल कालेज अमृतसर रैफर कर दिया गया था। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग 13 मार्च को अपनी बहन, जीजा और दो भांजियों को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आया था, जो इंग्लैंड से आए हैं। उसके रिश्तेदार बिलकुल ठीक हैं। उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन सावधानी के तौर पर उनके सैंपल भी ले लिए गए हैं। शिमलापुरी निवासी 70 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया। पीडि़ता 17 मार्च को लुधियाना से मोहाली बस में बैठकर अपनी भतीजी से मिलने गई थी। 23 मार्च को उसमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उसके परिजन एंबुलेंस में उसे लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल ले आए। यहां उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि की।