चंडीगढ़ में पहली मौत से हड़कंप

By: Apr 1st, 2020 12:05 am

नया गांव की 63 वर्षीय बुजुर्ग ने पीजीआई में तोड़ा दम, पंचकूला की नर्स भी वायरस की चपेट में

चंडीगढ़-नया गांव के 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते पीजीआई में मौत हो गई। चंडीगढ़ में कोरोना से यह पहली मौत है। उन्हें बीते दिन पीजीआई में दाखिल किया गया था। सोमवार ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से उन्हें वेंटिलेटर पर  रखा था। सोमवार दोपहर बाद इसकी सूचना चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने ट्वीटर पर सूचित किया। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने भी सूचित किया। चंडीगढ़ में कल पांच मामले पॉजिटिव आए थे । नया गांव के मरीज के पॉजिटिव आने से उसका इलाज कर रहे पीजीआई और सेक्टर 16 के कई डाक्टर और नर्सों को आइसोलेशन में कर दिया गया है । 65 साल की  बुजुर्ग व्यक्ति की उसकी मृत्यु के बाद  पीजीआई में और कई स्टाफ  के साथ बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे को भी आइसोलेट किया जा रहा है। उधर, पंचकूला की नर्स इस कोरोना बीमारी की चपेट में आ गई है ज्ञात हो को कुछ दिन पहले इस नर्स का सैंपल डाक्टर ने लिया था जो रिजेक्ट हो गया था। मंगलवार दोबारा से इसका सैंपल लिया गया और बुधवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। नर्स के घरवालों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया कि डाक्टर ने ठीक तरह से सैंपल नहीं लिया, जिसके कारण उसकी पहला सैंपल रिजेक्ट हो गया था। यह एक गंभीर विषय है परिवार वालों ने यह आरोप लिखती तौर पर लगाए हैं और एक शिकायत स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा को भी लिख कर सारी घटना से अवगत करा दिया है कि इस तरह की लापरवाही बिलकुल न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App