चंबा का चप्पा-चप्पा पहरे में

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

शहर में पुलिस के पहरे में खरीददारी, पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पढ़ा रही पाठ, शहर में पुलिस का कड़ा पहरा

चंबा-कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर जारी कर्फ्यू में बुधवार को तीन घंटे की ढील के दौरान लोगों ने बाजार में पहुंचकर पुलिस के कड़े पहरे के बीच खरीददारी की। इस अवधि में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। सब्जियों, राशन व मेडिकल स्टोर के बाहर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने को लेकर पुलिस जवान जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा शहर में वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने को जगह- जगह नाके भी लगाए गए हैं। नियमों को न मानने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई से भी पुलिस गुरेज नहीं कर रही है। बुधवार सवेरे ग्यारह बजे कर्फ्यू में ढील मिलते ही शहर के विभिन्न मोहल्लों से लोगों का मास्क लगाकर रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार का रूख करने का सिलसिला आरंभ हो गया। लोगों ने चौगान नं दो में सजी सब्जियों की दुकानों पर लाइनों में खडे़ होकर खरीददारी की। कर्फ्यू ढील के दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला। इस दौरान बेवजह बाजार में तफरी मार रहे कुछेक युवाओं व लोगों को पुलिस ने कड़ी हिदायत के साथ घर भी भेजा। दोपहर दो बजे कर्फ्यू ढील की अवधि समाप्त होते ही बाजार में वीरानी छा गई। बतातें चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा रखा है। और लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को खरीदने के लिए रोजाना सवेरे ग्यारह से दोपहर दो बजे का समय दिया जा रहा है। उधर, जिला मेजिस्ट्रेट कम उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि लोग बाजार में खरीददारी करते सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने साथ ही लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने से एहतियात बरतने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App