चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

कोरोना वायरस से बचाव को उठाए जा रहे हर एहतियाती कदम

नेरचौक – कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जहां लगातार राज्य सरकार कसरत कर रही है। वहीं सरकार द्वारा जारी हर एडवायजरी का लोग पालन कर रहे हैं। बल्ह के लोग जहां कर्फ्यू के चलते घरों में ही हैंए वही पुलिस जवानों ने भी बल्ह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। घाटी में चप्पे.चप्पे पर पुलिस ने जहां बैरिकेडिंग की हुई है। वहीं हर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्थानों पर बल्ह पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए हैं। बल्ह में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए एसएचओ राजेश ठाकुर का कहना है कि पुलिस लोगों की मदद के लिए है। पुलिस को देखकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा जारी हर एडवाइजरी को लोगों तक पहुंचाने का पुलिस कार्य कर रही है ताकि लोग सजग रहें।  कफर्यू के दौरान दी जा रही तीन घंटे की ढील का लोग नाजायज फायदा न उठाएंए उसके लिए भी अस्थायी तौर पर नाके लगाए जाते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक कर रही है। वहीं जो लोग बेवजह बहार निकल कानून की अनुपालना नहीं कर रहें उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाते हुए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तथा वाहनों को कब्जे में लिया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App