चालान कर वसूला एक करोड़

By: Apr 8th, 2020 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस द्वारा साउथ रेंज रेवाड़ी में पडऩे वाले चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रेवाड़ी, पलवल, नूंह व महेंद्रगढ़ जिलों की पुलिस ने कुल 1435 वाहनों को इपाउंड किया है और एक करोड़ 10 लाख 61 हजार 800 रुपए के चालान भी किए है। इतना ही नहीं चारों जिलों की पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 78 मामले दर्ज करते हुए 65 लोगों को गिरफ्तार कर 21 हजार 624 शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 199 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें धारा 188 के तहत 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  वहीं, इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान नूहं पुलिस ने 2.4 किलो ग्राम हेरोइन के साथ तीन विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए में है। जिला पलवल व नूहं में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढऩे पर दोनों जिलों में पुलिस द्वारा ओर अधिक सख्ताई से लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है। साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रेवाड़ी रेंज के चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए बेहतरीन तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान बगैर डरे और थके हुए 24-24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट है। इस बीमारी की रोकथाम में लॉकडाउन बहुत अहम कदम है और लॉकडाउन की पालना करना पुलिस का काम है। चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराई है। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन हैए जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बहुत जरूरी हो तभी घर से एक व्यक्ति बाहर निकलकर सामान लाने के लिए जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी, पलवल, नूंह व महेंद्रगढ़ पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App