चिट्टा पीने आता था फर्जी डाक्टर, लोगों ने जमकर धुना

By: Apr 3rd, 2020 12:15 am

ठाकुरद्वारा में अनूठा मामला, लोगों के खून के सैंपल लेने का बहाना बनाता था नशेड़ी

ठाकुरद्वारा – देश कोरोना की मार से बचने के उपाय ढूंढ रहा है, वहीं नशेड़ी अपने नशे की पूर्ति के लिए बहरूपिया के किरदार निभा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को छन्नी बेली गांव में पेश आया है। इसमें एक नशेड़ी सफेद पोशाक धारण करके और डाक्टर बन कर गांव में चिट्टे के नशे की खेप लेने पहुंच रहा था। उसे गांव के युवाओं ने पकड़कर उसकी छितर परेड की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि राहुल शर्मा उर्फ रिंकू नाम का युवक रोजाना उनके गांव छन्नी बेल्ली में डाक्टर का कोट पहन कर गांव के चक्कर लगाता था। जब उससे पूछा जाता कि तुम कौन हो, तो वह कहता कि मैं डाक्टर हूं और छन्नी बेली में कुछ लोगों के खून के सैंपल लेने आ हूं। इसके बाद गांव के कुछ युवाओं को इसकी भनक लगी कि वह किसी नशा कारोबारी से चिट्टा लेने के लिए गांव में आता है, तो उन्होंने उसकी खबर लेने की ठानी। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह वह डाक्टर बनकर और हाथ में बैग लेकर गांव में पहुंचा तो स्थानीय युवाओं ने उसे पकड़ लिया और जब उससे पुछताछ की गई तो उसने कहा के वह डाक्टर है और उसके पास कर्फ्यू पास है और वह तीन घंटे के लिए गांव में लोगों के खून के सैंपल लेने आया है। उसने अपना नाम राहुल गुलेरिया बताया और जब उससे सख्ती से पूछा गया तो इसने अपना नाम राहुल शर्मा बताया, लेकिन उसके पास कर्फ्यू  पास नहीं मिला। बाद में उसने बताया कि वह इंदौरा से गांव में चिट्टे का कारोबार करने वाले दो युवाओं के पास चिट्टा पीने के लिए आता है। इसके बाद स्थानीय युवाओं ने इस फर्जी नशेड़ी डाक्टर  की जमकर छितर परेड की। इसके बाद लोगों ने उन युवाओं के घर जाकर  उनकी भी धुनाई की, जिनके पास वह फर्जी डाक्टर आता था। इसके बाद लोगों ने गांव में दोबारा न आने की चेतावनी देकर फर्जी डाक्टर को छोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App