चेरी की फसल तैयार… बिना कार्टन के कैसे पहुंचेगी मंडियों तक

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

ठियोग-ब्लॉक कांग्रेस ठियोग ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चेरी उत्पादकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर नरेंद्र सिंह ने कहा है कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कोटगढ़, कुमारसैन, शिलारू, नारकंडा आदि क्षेत्रों में चेरी की फसल तैयार होने वाली है, लेकिन बाजार में चेरी के खाली कार्टन व पैकेजिंग का सामान उपलब्ध न होने के कारण तथा कार्टन फैक्टरियां बंद होने से चेरी उत्पादकों के चेहरे में मायूसी साफ  देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक चेरी उत्पादकों को कोई सहायता या आश्वासन न मिलने के कारण बागबान सरकार के इस रवैये से काफी चिंतित है। सरकार से मांग की है कि सरकार को समस्याओं को समझते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही कोई व्यवस्था करें, जिससे कि खेतों तथा बागीचों में तैयार फसलों को मंडी तक पहुंचाया जा सके और उनके उचित दाम किसानों-बागबानों को मिल सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App