छह और की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Apr 2nd, 2020 12:21 am

टांडा मेडिकल कालेज में फिर से आई राहत भरी खबर, डीसी का खुलासा

धर्मशाला    –कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच टांडा मेडिकल कालेज से बुधवार को फिर अच्छी खबर आई है। टांडा में बुधवार को कोरोना वायरस के छह संदिग्धों के सैंपलों की जांच गई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं। टांडा मेडिकल कालेज में जांचे गए छह सैंपलों में से पांच टांडा, जबकि एक जोनल अस्पताल धर्मशाला में आइसोलेशन पर भर्ती व्यक्ति के हैं। इसकी पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार को टांडा मेडिकल कालेज की लैब में छह संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से पांच टांडा जबकि एक जोनल अस्पताल धर्मशाला का है। उन्होंने बताया कि सभी छह सैंपल नेगेटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी राहत है। गौर हो कि हिमाचल में सिर्फ  एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जो कि कांगड़ा जिला से है, उसका उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है। कांगड़ा में अभी तक कोरोना के तीन मामले पॉजिटिव आए थे, जिनमें एक तिब्बती बुजुर्ग की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक स्वस्थ होकर पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया था, जिसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इन तीनों की विदेश ट्रैवलिंग हिस्ट्री है। मृतक तिब्बती अमरीका से मकलोडगंज लौटा था, जबकि ठीक हो चुका युवक सिंगापुर और महिला दुबई से लौटी है। वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते कांगड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह का एहतियात बरता जा रहा है। कांगड़ा जिला में विदेश या देश के अन्य राज्यों से लौटने वालों पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर है तथा ऐसे कुछ लोगों को पहले से ही क्वारनटाइन के साथ-साथ आइसोलेशन पर रखा जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App