छह दुकानदारों को ठोंका जुर्माना

आनी में एसडीएम ने सब्जी की दुकानों में दी दबिश, व्यवस्था जांची

आनी- कोरोना के दौरान एक ओर सब्जियों की किल्लत मार्केट्स में पैदा हो रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों जैसे ही सब्जियां बाजार में आई तो सब्जियों के दाम आसमान जा पहुंचे। ऐसे में उपमंडल आनी के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह से लोगों की शिकायतें आने लगी। आनी कस्बे में टमाटर करीब रुपए, घीया 50 रुपए, भिंडी 100 रुपए,प्याज 50 रुपए, आलू 40 रुपए, किन्नू 70 रुपए, अंगूर 150 रुपए और संतरा 80 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा था। जबकि आसपास के छोटे-छोटे गांवों की दुकानों में सब्जियों और फलों के दाम कहीं अधिक वसूलने की शिकायतें आ रही थी। जिस पर एसडीएम आनी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राम सिंह कटोच, डीएसपी अनिल कुमार, तहसीलदार डीएस नेगी सहित प्रशासन की टीम ने आनी बाजार में सब्जी की कई दुकानों में दबिश दी, तो पाया कि दुकानदारों के पास खरीद के बिल ही नहीं थे, जिस पर बिना बिल के ही सब्जियों को बेचने पर छह दुकानदारों को जुर्माना ठोका। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राम सिंह कटोच ने बताया कि बिना बिल के सब्जियों को बेचने पर यह तय कर पाना मुश्किल था कि आखिर खरीद क्या थी और उस पर लाभांश कितना वसूला जा रहा था। वहीं एसडीएम आनी चेत सिंह ने सभी जरूरी सामान की बिक्री कर रहे दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि सामान को तय लाभांश से अधिक दाम पर वसूला गया या कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए तो ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।