छात्रों को ‘प्रोमोट’ करने से गुरुजी नाखुश 

By: Apr 5th, 2020 12:19 am

राजकीय अध्यापक संघ की मांग, साल भर मेहनत करने वाले छात्रों को मायूस न करे सरकार

सुंदरनगर-हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ राज्य कार्यकारिणी की एक आपात बैठक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा संपन्न हुई। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में संघ द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संघ के राज्य महामंत्री नरोत्तम वर्मा, राज्य वित्त सचिव परस राम, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अरुण पठानिया व सुरेश नरयाल, राज्य उपप्रधान सतीश पुंडीर, राज्य मुख्य संरक्षक अजय शर्मा, राज्य महिला विंग प्रधान निशा मिश्रा, राज्य शिकायत निवारण कमेटी के अध्यक्ष मनसा राम, जिला प्रधानों में से मंडी जिला के प्रधान अश्विनी गुलेरिया, कांगड़ा के प्रधान नरेश कुमार, हमीरपुर के प्रधान संजीव ठाकुर, बिलासपुर के प्रधान यशवीर रणौत, चंबा के प्रधान संजय ठाकुर, सोलन के प्रधान कश्मीरी ठाकुर, सिरमौर के प्रधान हरदेव ठाकुर व सभी जिलों के महासचिव  सहित कुल 20 अध्यापकों ने इस वीडियो कांफ्रेस  में भाग लिया। इस बैठक में ज्वलंत मुद्दों में संघ द्वारा शुक्त्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में गैर बोर्ड वाली 8 कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा परिणाम आगामी कक्षा में प्रमोट करने के लिए लिया गया है। उक्त फैसला विद्यार्थी हित में नहीं है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के साथ अन्याय होगा। जिन्होंने पूरी साल मेहनत की और अब सिर्फ  प्रोमोट मात्र शब्द सुनकर अपने को ठगा सा महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो पिछले दस वर्षों की भांति पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दें। लेकिन 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम वास्तविक रूप से ही घोषित होना चाहिए। क्योंकि एक ओर तो विभागीय आदेशों के तहत अध्यापकों की सेवाएं  बिलासपुर जिला में टोल नाकों पर लगाई गई। अधिकतर जिलों में स्वास्थ्य विभाग के साथ अध्यापकों की सेवाएं लगाई गई तांकि अध्यापक घर.घर जाकर कोरोना का टेस्ट करने में मदद करें तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा 31 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील इंचार्ज के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को मार्च महीने का राशन देने की अधिसूचना जारी की गई। तो जो 9वीं व जमा एक के पेपरों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो गया है। तो रिजल्ट बनाने के लिए विभाग मात्र 3 दिन का समय दें ताकि विद्यार्थी हित में सही परीक्षा परिणाम आ सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 6 से 9 अप्रैल 2020 तक अध्यापकों को पाठशाला में आने का आदेश जारी करती है। अन्यथा इन आदेशों को भी तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए क्योंकि इस अधिसूचना में भी कई खामियां है।

एक दिन का वेतन दान करने का समर्थन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा स्वेच्छा से कोविड-19 रिस्पांस फंड में कर्मचारियों को एक दिन का वेतन दान करने की अपील का संघ ने पुरजोर समर्थन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती, दीया, टॉर्च लाइट और मोबाइल की लाइट 9 मिनट तक जलाने और घर में ही रहकर इस कार्य को अंजाम देने की बात कही गई है। संघ इस बात का भी समर्थन करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App