जंगल के रास्तों पर पुलिस का पहरा

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

कोरोना के खतरे को भांपते हुए खाकी ने बढ़ाई सुरक्षा, जवान किए तैनात

मनाली-कुल्लू पुलिस ने अब जिला के सभी चोर रास्तों पर भी पुलिस का पहरा कड़ा कर डाला है। या यूं कहें कि पुलिस ने उन सभी रास्तों को सील कर दिया है, जिन रास्तों की मदद से एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक पहुंचा जा सकता था। हालांकि शहरी रास्तों पर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेटिंग में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन पहाडि़यों के जंगलों के रास्तों पर अब जरूर पुलिस के जवानों की नजर रहेगी। पुलिस प्रशासन के सूत्रों के हवाले से कहें तो कुल्लू पुलिस ने अब घाटी के जंगलों के उन रास्तों को भी पूरी तरह सील कर दिया है, जिनके माध्यम से लोग घाटी से आर-पार हो सकते थे। लिहाजा कुल्लू पुलिस के जवान अब जंगलों के उन रास्तों पर भी जर रखे हुए हैं, जिन्हें लांघना समान्य दिनों में भी चुनौती भरा रहता है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रख जहां राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को जहां यह निर्देश जारी कर रखे हैं कि जिला की सीमाओं को जहां पूरी तरह सील किया जाए, वहीं किसी भी व्यक्ति को संबंधित जिलों के बाडर पार करने न दिए जाएं, जो जहां है, उसे वहीं रखा जाए। लिहाजा इन आदेशों का पालन करते हुए कुल्लू पुलिस ने भी विशेष रणनीति बनाई है और जिला के उन रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी है, जहां लोग सोच भी नहीं सकते थे कि कभी यहां पर भी पुलिस का पहरा होगा। समान्य दिनों में जंगलों के रास्तों से होते हुए जहां लोग एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पहुंच जाते हैं, वहीं अब पुलिस ने इन रास्तों को भी सील कर डाला है। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जहां इस दौरान जागरूक भी किया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन लोगों से यह ही अपील कर रहा है कि वह घरों में ही रहे और बेवजह घरों से बाहर निकलने का जोख्मि न उठाएं। जिला भर में कर्फ्यू के चलते पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू के शुरुआती दिनों में जहां अधिक से अधिक क्षेत्रों में नाकाबंदी कर रखी थी, वहीं अब पुलिस ने जंगलों के रास्तों पर भी अपनी नजर रखी है। कुछ स्थलों पर जहां पुलिस व होम गार्ड के जवानों को तैनात किया है, तो कुछ स्थलों पर ग्रामीणों ने भी मोर्चा संभाला है। स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि सरकार ने उन्हें कुल्लू-मनाली का को-आर्डिनेटर बनाया है। लिहाजा जिला के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कुछ नई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में जहां लोगों को हर जरूरत का सामान घरों पर ही उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं जरूरतमंदों को राशन व खाना भी प्रशासन व विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग जिला के जंगलों से गुजरने वाले रास्तों के माध्यम से घाटी से आर-पार होने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां जिला के उन सभी जंगलों के रास्तों को भी सील करवा दिया है, जहां से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र पहुंचा जा सकता था, वहीं वह खुद फील्ड में उतर कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App