जमातियों की बस में आए थे हमीरपुर के 35 लोग

19 मार्च को किया था सफर; नालागढ़ के पॉजिटिव केस के बाद प्रशासन चौकस, यात्रियों की तलाश

हमीरपुर – कोरोना के इस दौर में अभी तक प्रदेशभर में सबसे सेफ जोन में चल रहे हमीरपुर जिला के लोगों की दिल्ली-हमीरपुर रूट पर चलने वाली बस ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल 19 मार्च को जब ये बस हमीरपुर पहुंची थी, उस दौरान इस बस में तीन ऐसे लोगों ने भी नालागढ़ तक सफर किया था जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आगे इस बस में हमीरपुर के करीब 35 लोगों ने सफर किया था। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि कहीं ये यात्री संक्रमण की चपेट में न आए गए हों। हालांकि सोमवार रात इसके बारे में जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हमीरपुर ने स्वास्थ्य महकमे के साथ मिलकर बस में यात्रा करने वाले उन लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ डिपो की एक बस नंबर एचपी 93-0446 जो कि दिल्ली से वाया नालागढ़, ऊना होकर हमीरपुर के लिए शाम सवा नौ बजे रवाना हुई थी यह बस 19 मार्च को प्रातः नौ बजे हमीरपुर पहुंची थी। इस बस में दिल्ली से हमीरपुर के बीच कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की। हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाली 35 यात्रियों ने भी विभिन्न गंतव्यों से इस बस में यात्रा की थी। शेष यात्री अन्य जिलों से थे। बताते हैं कि उस बस में तीन यात्री जो ेकि नालागढ़ में उतरे हैं, वे जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब चिंताजनक बात यह है कि अगर उन कोरोना पॉजिटिव यात्रियों का संक्रमण बस की सीट या फिर अन्य जगहों पर रह गया होगा, तो आगे सफर करने वाली सवारियों में भी वह जा सकता है। उधर, मंगलवार को जिला प्रशासन ने इसके बारे में जांच तेज कर दी थी कि हमीरपुर के जिन यात्रियों ने सफर किया है वे कहां-कहां के रहने वाले हैं।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जिन यात्रियों ने दिल्ली से हमीरपुर आ रही बस नंबर एचपी 93-0446 में दिनांक 19 मार्च को सफर किया है वे अपने बारे में जानकारी देने हेतु दूरभाष नंबर  01972-222222, बीएमओ गलोड़- 8091729292, डीएसओ हमीरपुर 94180-56956 तथा टॉल फ्री नंबर- 104 एवं 1077 पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त वे जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए गए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों तथा आपात सेवाओं के नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।