जम्मू-कश्मीर के 87 लोग भेजे घर

By: Apr 27th, 2020 12:22 am

सोलन-सोलन में कार्य करने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार इन सभी को रविवार दोपहर को नए बस स्टैंड से तीन बसों में जम्मू-कश्मीर रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा रविवार को जम्मू-कश्मीर के सोलन में रह रहे 87 लोगों को उनके घरों को भेज दिया है। इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच होने पर ही भेजा गया है और इनके स्वास्थ्य की जांच के बाद इन्हें चिकित्सकों द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट भी जारी किया गया था। इन सभी को भेजने से पहले जिला प्रशासन की ओर से हर एक बात को बताया गया ततपश्चात ही इन लोगों को बसों में भेजा गया है। बसों में  सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने बारे भी जानकारी इन्हें दी गई है। बता दे कि इन लोगों की मैपिंग करने के बाद रविवार को तीन बसों में वापस भेजा गया है। इसी के साथ हिमाचल के छात्र.छात्रों को लेकर भी कोटा से बसे रविवार तड़के सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर प्रदेश की सीमाओं पर पहुंच गई। हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में पहुंची तीन बसों में 37 छात्र सवार थे। इन सभी को एहतिहातन परवाणू में शिवालिक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इन सभी की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इन 37 बच्चों में 15 लड़कियां तीन अभिभावक व 19 लड़के है। उधर, शनिवार देर रात भी सोलन में बने शेल्टर होम में 20 बच्चों को चंडीगढ़ से सोलन लाया गया है। इनमे 11 लड़कियां व नौ लड़के है। इन सभी के रहने से लेकर खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इन छात्र-छात्राओं के लौटने पर अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

क्वारंटाइन में रखे 52 लोगों को भी भेजा घर

हिमाचल प्रदेश के हरियाणा में फंसे 52 लोगों के प्रदेश की सीमा परवाणू में पहुंचने के बाद रविवार को इन सभी को घर भेजा गया है। यह सभी लोग घर जाकर होम क्वारंटाइन में रहेंगे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा में शेल्टर होम में क्वारंटाइन थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App