जम्मू-कश्मीर लौटे अमृतसर में फंसे 14 छात्र

अमृतसर। कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन तथा सभी राज्यों द्वारा अपनी सीमाओं को सील करने की वजह से अमृतसर में फंसे जम्मू-कश्मीर के 14 विद्यार्थी शनिवार को डिप्टी कमिश्नर अमृतसर शिव दुलार सिंह के प्रयत्नों से अपने घरों को वापस चले गए। इसके अलावा 41 पाकिस्तान, जो कि अमृतसर समेत देश के कई अन्य हिस्सों में फंसे हुए थे, वे भी दोनों देशों की सरकारों की तरफ से मिली आज्ञा से अपने घर वापस गए। एसडीएम शिवराज सिंह बल ने बताया कि उक्त 14 विद्यार्थी पिछले 28 दिनों से अमृतसर में रह रहे थे। जिला प्रशासन की तरफ से इन बच्चों को रहने तथा खाने-पीने की सहूलियत प्रशासन द्वारा दी गई थी। उनके घर जाने की मांग को अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा राज्य सरकारों के पास पहुंचाया गया। इन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें पंजाब रोडवेज की विशेष बस द्वारा लखनपुर सरहद तक छोड़ा गया, जहां से जम्मू-कश्मीर सरकार ने बस भेज इन बच्चों को अपने घरों में भेजने का इंतजाम किया।