जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई स्टीलबर्ड इंडिया

बीबीएन-एशिया के सबसे बड़े हेल्मेट ब्रांड स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने कोरोना से उपजे संकट के बीच  बददी में मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। कंपनी ने बद्दी में एंबुलेंस सेवा शुरू करने के साथ-साथ श्रमिकों मुफ्त राशन व भोजन भी मुहैया करवा रही है। बता दें कि बददी में ही स्टीलबर्ड हेलमेट का मैन्युफेक्चरिंग प्लांट है। स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया द्वारा बद्दी में किए जा रहे परोपकारी कार्य क्षेत्र के बाकी उद्योगों के लिए एक मिसाल बन गए है। कंपनी ने बद्दी में 24 घंटे सात दिन मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान की है और क्षेत्र के लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (9805999227) भी शुरू किया है। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों को मुफ्त हेल्मेट भी प्रदान किए हैं । स्टीलबर्ड हाई-टेक अपने 500 कर्मचारियों के अलावा,100 मजदूरों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा जरूरतमंद श्रमिकों को घर द्वार पर राशन भी उपलब्ध करवा रही है, जिसमें 10 किलो आटा, पांच किलो चावल और दो किलो दाल शामिल हैं। इस बाबत  स्टीलबर्ड हेल्मेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर  राजीव कपूर ने कहा कि कोविड-19 अब तक मानव जाति के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है ऐसे में, इस समय आपातकालीन संसाधन अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं, हम सभी फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत हैं।