जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही निरंकारी मिशन की डलहौजी शाखा

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

बनीखेत-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं से कंधे से कंधा मिलाकर निरंकारी मिशन की डलहौजी शाखा भी जरूरतमंदों को थाली परोसने में डटी हुई है। चाहे क्वरंटाइन में फंसे लोग हों या फिर मजदूर। निरंकारी मिशन प्रशासन के सहयोग से रोजाना तीन-चार सौ लोगों को तीन वक्त का खाना पकाने में निर्बाध डटे हुए हैं। शाखा के संयोजक हरिंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि पहले हमने मिशन की तरफ से खाना खिलाने की अनुमति प्रशासन से मांगी। मगर प्रशासन ने कहा कि सरकार राशन उपलब्ध करवाएगी। मिशन अगर भोजन तैयार करके ही दे तो बड़ी मदद होगी। बहरहाल अब मिशन के बनीखेत स्थित भवन में तीन वक्त का खाना तैयार किया जा रहा है, जिसमें मिशन का सेवादल और अनुयायी सेवाएं दे रहे हैं। खाना पकाने में बाकायदा स्वास्थ्य विभाग के तमाम मापदंडों की गंभीरता से अनुपालन हो रही है। जब तक अनुमति मिलेगी तब तक भोजन तैयार करने के लिए मिशन की बनीखेत शाखा पूरी तरह से कटिबद्ध है। बनीखेत के स्थानीय लोगों की तरफ से भी राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। गुलेरिया ने कहा कि मिशन नर सेवा नारायण सेवा के दृढ़ संकल्प पर आपसी सौहार्द तथा समूचे विश्व को एक सूत्र में पिरोने के लिए काम कर रहा है। उधर, एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल ने मिशन की इस मानवीय उदारता की प्रशंसा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App