जरूरतमंदों को राशन, मददगारों ने दिए चेक

नगरोटा के दानवीरों ने 12 दिन में लोगों को बांटा 12 टन राशन

नगरोटा बगावां  – नगरोटा बगवां में पिछले 12 दिनों से लॉकडाउन की स्थिति में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाने में स्थानीय प्रशासन ने शानदार सफलता हासिल की है। राजकीय राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज तथा हटवास स्थित सरकारी स्कूल में स्थापित रिलीफ होम में ठहरे प्रवासियों लोगों के अलावा घुमंतू लोगों में शामिल करीब 3500 लोगों को अब तक पका पकाया भोजन उपलब्ध करवा चुकने के बाद भी  प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है वहीं दिहाड़ीदारों तथा रोजाना कमा कर रोटी का जुगाड़ करने वाले सभी स्थानीय व बाहरी करीब चार हजार परिवारों को भी राशन मुहैया करवाने की पहल  की है। आंकड़ों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने अब तक 12 टन राशन जरूरतमंद लोगों को होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाया है जबकि आज भी करीब 10 क्विंटल राशन प्रशासन के पास बकाया मौजूद है। इस कवायद में अब तक 44 क्विंटल आटा, 44 क्विंटल चावल, नौ क्विंटल दाल, साढ़े आठ क्विटल खाद्य तेल, डेढ़ क्विटल चीनी तथा सात क्विंटल नमक लोगों में बांटा गया है।

चार लाख के पार पहुंचा दान का आंकड़ा

एसडीएम शशि पाल नेगी के मुताबिक नगरोटा बगवां के लोग पूरी शिद्दत के साथ इस महायज्ञ में अपनी सामर्थ्य अनुसार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं तथा समूचे उपमंडल में किसी भी व्यक्ति को राशन न होने की वजह से चिंतित होने की कोई गुंजायश बाकी नहीं छोड़ी जा रही है । उन्होंने क्षेत्र के उन सभी परोपकारी लोगों का आभार व्यक्त किया है जो राशनए नगदी और सेवा के रूप में अपना सहयोग देने आगे आ रहे हैं । इस दौरान आईपीएच के उपमंडलीय स्टाफ  ने अपने वेतन से करीब 65 हजार रुपए  प्रशासन को भेंट किए जबकि पठियार के बंसी लांल ने 11 हजार ए सद्दूं के कैप्टन के एल शर्मा ने 11 हजार रुपए देकर सहायतार्थ एकत्रित नकद राशि के आंकड़े को चार लाख 63 हजार 882 रुपए तक पहुंचा दिया है।