जरूरतमंद को मिल रहा राशन

By: Apr 3rd, 2020 12:02 am

नारायणगढ़ – एसडीएम अदिति ने कहा कि उपमंडल के लोगों एवं धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही घूमंतु परिवारों व जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रति दिन डोनेशन रूम में सुखा राशन प्राप्त हो रहा है उसी प्रकार से उस राशन को जरूरतमंद लोगों को बांटा जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि उनके ध्यान में यह भी आया है कि कुछ जरूरतमंद घूमंतु परिवारों को प्रशासन द्वारा सुखा राशन उपलब्ध करवाने के बाद भी वे ओर राशन की डिमांड कर रहे है जबकि उन्हें अगले कुछ दिनों का राशन उपलब्ध करवा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर लालचवश अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसे विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है। एसडीएम ने कहा कि गत 27 मार्च को भी उन्होंने राजस्थान के इन आठ घूमन्तु परिवारों को सब्जी मण्डी में जाकर उनके स्वास्थय की जांच करवाकर उनके ठहरने की व्यवस्था गीता स्कूल में करने के साथ.साथ उन्हें सुखा राशन भी उपलब्ध करवाया गया। घूमन्तु परिवारों द्वारा बार.बार राशन आदि की डिमांड करने पर आज डयूटी मजिस्ट्रेट व थाना प्रबंधक ने जाकर जांच कि तो उन्होंने पाया कि घुमंतू परिवारों के पास प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया गया पर्याप्त राशन है और तो ओर राशन का सामान बिस्तर में छुपा कर रखा गया था। जिस पर घुमंतू परिवारों ने माना कि वे भविष्य में इसी प्रकार से प्रशासन को गुमराह नहीं करेंगे। एसडीएम ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण किये लॉक डाऊन की अवधि के दौरान संस्थाओं के सहयोग से सभी जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है और जरूरतमंद परिवारों का भी यह नैतिक दायित्व है कि वे ऐसे संकट के समय में प्रशासन को गुमराह न करें और अफवाहें न फैलाये अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही भी जा सकती है।  राशन वितरण. नगरपालिका नारायणगढ क्षेत्र में 280 को राशन वितरित किया गया है। गांव भूरेवाला सरपंच द्वारा 350  को तथा शहजादपुर क्षेत्र के गांवों में सरपंचों व बीडीपीओं द्वारा 275  को राशन वितरित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App