जल्द हो तबलीगी जमातियों की खोज

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

कोरोना का डर…पंचायत प्रधानों की सहायता से तेज किया जाए ढूंढने का काम

शिमला – देश भर में फैल रहें कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जुब्बल कोटखाई नावर कांग्रेस सेवादल कौशल मुंगटा ने तबलिगी जमातियों की वजह से उठे खतरे पर चिंता जाहिर की है, उनका कहना है कि शिमला जिला में लगातार तबलीगी जमातियों की संख्या बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। जुब्बल तहसील के उत्तराखंड की सीमा पर लगी पंचायत सोलंग व पंदरानु में लोग भयभीत है क्योंकि साथ में लगती उत्तराखंड के जिला देहरादून की तहसील त्युनी में अनेको जमातियों को पकड़ा गया है और साथ में लगते नेरवा में भी अनेको जमातियों को पकड़ने की पुष्टि की गई है। उनका कहना है कि लोगों में अभी भी यह भय है कि अनेकों जमाती भागे हुए है और गांवों में जंगलो में छिपे हो सकते है जिनकी खोज करना अत्यंत आवश्यक है। मुंगटा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ मिलकर पुलिस इनको खोजने का अभियान चलाएं अन्यथा देर हुई और गलती से एक भी कैरियर गाव में पहुंचा तो दस-15 गांव बीमारी की चपेट में आ सकते है। उन्होंने जमातियों से भी अनुरोध किया है कि वे स्वेच्छा से टेस्ट करवाएं और सामने आएं ताकि उन्हें उनके परिवार व इलाके को इस बीमारी से सुरक्षित किया जा सके और जानकारी छिपाएं जाने पर तबलीगी जमातियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। मूंगटा ने पंचायतवासियों से विशेष तौर से अपील की है कि किसी भी अजनबी को बेवजह गांव में न घुसने दें और कोई सुनी-सुनाई अफवाह गांव में न फैलाए, अगर किसी को कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को या ग्राम प्रधान को सूचित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App