जांघी- लिल्ह लिंक रोड बहाल

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

चंबा – जांघी-लिल्ह संपर्क मार्ग को करीब दो माह बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दोपहर बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से दो पंचायतों के लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ करवाने को लेकर सदर विधायक पवन नैयर व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार जांघी-लिल्ह मार्ग पर करीब दो माह पहले अंद्राल पट्टा के पास भू-स्ख्लन का दौर आरंभ होने से वाहनों के पहिए थमकर रह गए थे। इस दौरान अंद्राल पट्टा में भू-स्ख्लन की जद में आने से तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। मार्ग बंद होने के चलते लोगों विशेषकर बीमार लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने कई बार मार्ग पर यातायात बहाली को काम आरंभ करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के दूसरी ओर से रास्ता बनाने की मांग के चलते बात सिरे नहीं चढ़ पाई। सदर विधायक पवन नैयर के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मार्ग पर यातायात बहाली का काम आरंभ हो पाया। ग्रामीणों की सहमति के बाद पीडब्ल्यूडी ने मार्ग पर यातायात बहाली में पूरी तरह झोंक दी। सोमवार को जांघी- लिल्ह मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि जल्द ही मार्ग पर बडे वाहनों की आवाजाही को भी सामान्य बना दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App