जानकारी छिपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

सलूणी में प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से मांगी मरकज से लौटे व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री

सलूणी – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश भर में तबलीगी जमात के लोगों के संक्रमित होने के मामलों के बाद इलाके में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न पनपने के मद्देनजर और धार्मिक सौहार्द व भाईचारा कायम रखने को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों के संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने की। बैठक में डीएसपी सलूणी रामकरण राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। किहार थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान व डीएसपी रामकरण राणा ने मुस्लिम लोगों को समझाते हुए कहा कि कोई भी जमात का व्यक्ति जो निजामुद्दीन मरकज से वापस आया हो वह अपनी यात्रा की पूरी जानकारी प्रशासन को दे। अन्यथा जानकारी छिपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम समुदाय के जमात से जुड़े लोगों ने अपनी यात्रा की पूर्ण जानकारी प्रशासन को दे दी है। बताते चलें निजामुद्दीन मरकज से आने वाले जमातियों में कोरोना वायरस के मामले निकलने के बाद जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में भी लोगों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के साथ लगते इस क्षेत्र मुस्लिम आबादी काफी है। जहां से सैकड़ों लोग तबलीगी जमात के साथ जुड़े हुए हैं। जो निजामुद्दीन मरकज में जाकर आए हैं। ऐसे में लोगों में डर बैठ गया था कि कौन कब आया होगा। उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि उपमंडल से जो लोग मरकज में गए थे उनकी सूची प्रशासन के पास पहुंच गई है। और जमात से जुड़े लोगों ने अपनी यात्रा बारे पूरी जानकारी दे दी है। बैठक के आयोजन का मकसद लोगों में किसी प्रकार की कोई भ्रांति न फैले और आपसी प्यार व सौहार्द बना रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App