जाबंला में सस्ते राशन की होम डिलीवरी

भंतरेहड सहकारी सभा समिति द्वारा जरूरतमंदों को बांटा राशन

डैहर – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु समूचे भारत मे लॉकडाउन व प्रदेश में कर्फ्यू के बाद लोगों में खाने पीने की वस्तुओं की कमी न आने हेतु सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है । वहीं पर सरकार व प्रशासन के साथ-साथ अब डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के दि भंतरेहड सहकारी सभा समिति के भंतरेहड राशन डिपो, सोहर उपडिपो व ग्राम पंचायत के जाबंला उपडिपो में लोगों को मोबाइल वैन से घर आंगनद्वार पर सस्ता राशन की सुविधा दी जाएगी। सचिव जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस महासंकट में क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु उन्होंने ग्राम पंचायत बरोटी के उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने  स्वेच्छा से अपना एक वाहन इस महासंकट में निःशुल्क लोगों की सेवा में लगाए गए है। स्थानीय लोगों को उनके गांव के मुहाने पर जब भी राशन लेने बुलाया जाए तभी आएं व सामाजिक दूरी के मानकों को पूरा करते हुए मास्क पहनकर ही एक परिवार से मात्र एक व्यक्ति राशन लेने आए। राशन की कोई कमी नहीं है। आगामी तीन महीनों तक राशन केवल मास्क पहनकर आने वाले लोगों को ही दिया जाएगा। डिपो होल्डर जितेंद्र ठाकुर ने पंचायत की समस्त जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समस्त लोग राशन लेने हेतु आगामी तीन महीनों तक मास्क लगाकर सुरक्षा नियमों का पालन करे।