जीरकपुर में न्यूज चैनल के फर्जी पत्रकार बन घूम रहे दो लोग ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

By: Apr 9th, 2020 12:02 am

  चंडीगढ़-चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाना पुलिस ने एक न्यूज चैनल की फर्जी आईडी बनाकर घूमने वाले दो लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जीरकपुर बैरियर के पास उस समय पुलिस के शिकंजे में उस वक्त आ गए, जब वह टाटा टियागो में लॉकडाउन के दौरान जाली आईडी लेकर घूम रहे थे। आरोपियों की ओर से दिखाई गई न्यूज चैनल की आईडी पर संदेश होने के बाद जब पता किया गया, तो सामने आया कि आईडी फर्जी है। दोनों आरोपी चैनल की फर्जी आईडी बनाकर अपने को पत्रकार बताकर नशा तस्करी करने निकलने थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-52 निवासी मोनू उर्फ  मुन्ना और उत्तम के रूप में हुई है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 188, 270 और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर-31 थाना प्रभारी राजदीप सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस की अलग-अलग टीम एरिया में कर्फ्यू पर पैट्रोलिंग कर रही थी। सब-इंस्पेक्टर गुरजीवन सिंह पुलिस टीम के साथ जीरकपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की कार सवार दोनों युवकों को रोक लिया। कर्फ्यू में बार्डर एरिया क्रॉस करने के सवाल पर दोनों एक निजी न्यूज चैनल की आईडी दिखाकर खुद को पत्रकार बताने लगे। संदेह होने पर उनकी चेकिंग के दौरान दोनों से 50-50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि कार आरोपित उत्तम के भाई विकास की है। जबकि, कार चालक आरोपित मोनू के खिलाफ पहले भी क्रिमिनल केस दर्ज है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App