जोगिंद्रनगर में 1225 लोगों को राशन

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

एसडीएम अमित मेहरा बोले,अब तक कुल बांटी 328 राशन किट

जोगिंद्रनगर-कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, तो वहीं इस महामारी से लड़ाई में कई संस्थाएं व लोग आर्थिक मदद के तौर पर आगे आ रहे हैं। एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने बताया कि उपमंडल जोगिंद्रनगर में अब तक कुल 328 राशन किट बांटकर 1225 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। 14.200 किलोग्राम की राशन किट में जरूरतमंदों को पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक एक किलो रिफांइड तेल, नमक, दाल चना व काला चना जबकि 100-100 ग्राम हल्दी व मिर्च शामिल है, की राशन सामाग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर तहसील में 196 जबकि लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत 132 राशन किट वितरित की हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की इस महामारी की लड़ाई में विभिन्न संस्थाएं व लोग भी खुलकर दान दे रहे हैं। अब तक अकेले जोगिंद्रनगर उपमंडल में ही चार लाख 15 हजार रुपए की राशि नकद व चेक के माध्यम से प्रशासन को प्राप्त हो चुकी हैं। जिनमें प्रकाश प्रेम कुमार ने दो लाख रुपए, लेख राज शर्मा ने 51 हजार, चंपा शर्मा ने 31 हजार, बाबा मच्छयाल कल्याण समिति तथा आजाद क्लिनिक ने 21-21 हजार रुपए का सहयोग किया है। इसी तरह ठाकुर एंटरप्राइजिज जोगिंद्रनगर ने 20 हजार, डेंसर लंगर कमेटी जोगिंद्रनगर ने 12 हजार, प्रधान व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर, जनरल ट्रेडर्स मेडिकल स्टोर जोगिंद्रनगर, नानक चंद व सन्स जोगिंद्रनगर तथा एसके आंनद कंट्रैक्टर ने 11-11 हजार रुपए, पार्षद अजय धरवाल ने दस हजार जबकि जलपेहड़ निवासी सुशील कुमार कटोच ने पांच हजार रुपए का सहयोग किया है। इसके अलावा हिलटोप ढ़ाबा जोगिंद्रनगर तथा लदरूंही आश्रम जोगिंद्रनगर से भी प्रतिदिन आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों के लिए भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने इस सभी संस्थाओं व लोगों का आभार व्यक्त किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App