ज्यादा दाम पर फल-सब्जी बेचने सरगना धरा

By: Apr 8th, 2020 12:15 am

कालाअंब में प्रशासन की कार्रवाई; चेतावनी देकर छोड़ा, फल-सब्जियां जब्त

नाहन – जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कर्फ्यू के दौरान मार्केट से दो गुना से भी अधिक दामों में फल-सब्जियां बेचने वाले माफिया को प्रशासन ने दबोचा है।  मंगलवार को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बेहट निवासी सरगना को प्रशासन ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह कृषि उपज मंडी द्वारा तय दामों से दोगुना से भी अधिक मूल्य पर फल व सब्जियां बेच रहा था। कालाअंब के दौरे पर तहसीलदार नाहन नारायण चौहान को जब सूचना मिली कि कालाअंब  में लोगों को कई गुना महंगी दरों पर फल और सब्जियां बेची जा रही है, तो इसके लिए उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन तैयार किया। तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से एक ग्राहक को फल व सब्जी विक्रेता के पास भेजा। दुकानदार ने न तो संबंधित व्यक्ति को किसी प्रकार की पर्ची व रसीद दी और न ही कोई बिल। दुकानदार द्वारा कोई रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई थी और न ही कृषि उपज मंडी द्वारा दिए जाने वाले क्यूआर-फार्म को भरा गया था। वह दो से तीन गुना अधिक दामों पर संतरा, पपीता, अंगूर, सेब तथा अन्य फल बेच रहा था। तहसीलदार नाहन नारायण चौहान ने बताया कि उस व्यक्ति ने कालाअंब में कई रेहड़ी व फड़ी वालों को कमीशन पर फल-सब्जी बेचने के लिए रखा है तथा वह प्रवासी श्रमिकों व स्थानीय लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कई गुना अधिक दामों पर फल-सब्जियां बेच रहा था। उन्होंने कहा कि दुकान के तमाम फल व सब्जियां कब्जे में ले ली गई हैं। जब्त किए गए फल-सब्जियां को गरीबों में बांटने के निर्देश त्रिलोकपुर पंचायत को दिए गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि संबंधित सरगना द्वारा लंबे समय से कृषि उपज मंडी की निर्धारित दरों की अनुपालना नहीं की जा रही थी। फिलहाल उक्त व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, परंतु यदि भविष्य में फिर इस तरह की सूचना मिली तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फल    मंडी भाव    दुकान भाव

संतरा    46           80

पपीता    35            50

अंगूर     60           100

सेब       75           180


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App