झिकली भेठ को राष्ट्रीय अवार्ड

By: Apr 25th, 2020 12:03 am

बैजनाथ की पंचायत को बेहतरीन कार्यों पर मिला दस लाख रुपए का इनाम

बैजनाथ – बैजनाथ उपमंडल की झिकली भेठ पंचायत हिमाचल प्रदेश की ऐसी पंचायत है, जिसे नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार-2020 के लिए चुना गया है। इस बार बैजनाथ उपमंडल की इस पंचायत को यह गौरव हासिल हुआ है। शुक्रवार को देश भर के सभी राज्यों से इस पुरस्कार के लिए चुनी गई पंचायतों में हिमाचल प्रदेश की झिकली भेठ पंचायत भी शामिल है। इस पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर हुई। हालांकि हर वर्ष यह पुरस्कार इस दिवस पर दिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना कहर के लॉकडाउन के  चलते  इस गौरवमयी पुरस्कार  की घोषणा की गई है। इस पंचायत के प्रधान हौंसर राम चौहान ने बताया कि यह पुरस्कार पंचायत प्रतिनिधियों व तत्कालीन पंचायत सचिव अमित जसरोटिया की मेहनत के दम पर मिला है। पंचायत के लोगों का इसमें पूरा सहयोग रहा है। इसका नतीजा इस पुरस्कार के रूप में मिला है। यह पंचायत के लिए गर्व की बात है। यह पंचायत पठानकोट-मंडी के तासिजोंग मार्ग में स्थित है। यह बेहद खूबसूरत है।  पंचायत के पांच वार्ड हैं। पंचायत प्रधान हौंसर राम का कहना है कि इस पुरस्कार के रूप में पंचायत को 10 लाख की राशि बतौर पुरस्कार मिलेगी। पंचायत को मिलने वाली पुरस्कार की राशि विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। इस बारे अमित जसरोटिया का कहना है कि इस पंचायत की हर ग्रामसभा में वे कार्य किए गए, जिनके दिशा-निर्देश केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए। विकास कार्यों में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई, जिसके लिए समस्त पंचायत प्रतिनिधियों और प्रधान हौंसर राम की मेहनत रंग लाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App