झुग्गी में रहने वाले ध्यान दें

By: Apr 2nd, 2020 12:19 am

डलहौजी-वैश्विक महामारी का रुप धारण कर चुके कोविड-19 की इस संकट की घड़ी में उपमंडलीय प्रशासन जरुरतमंदों के लिए मददगार बन रहा है। लाकडाउन दौरान उपमंडल डलहौजी में झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों, गरीबों,असहाय व प्रवासी मजदूर परिवारों को उपमंडल प्रशासन की ओर से ठहरने की व्यवस्था तथा राशन व भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। उपमंडलाधिकारी डलहौजी डा. मुरारी लाल ने बताया कि उपमंडल में अब तक 67 झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले तथा 205 अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों की पहचान की गई है, जबकि यह संख्या बढने की संभावना है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम डलहौजी ने कहा कि जरूरतमंद लोग एसडीएम कार्यालय में मोबाइल नं. 94185-20472 तथा 98573-76860 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उपमंडल के साधन सम्पन्न लोगों से जरूरतमंद लोगों को ठहराने और खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति करने हेतु सहायता करने के लिए आगे आने की भी अपील की है।  एसडीएम डलहौजी ने कहा कि साधन संपन्न लोग जरूरतमंद लोगों के लिए राशन व भोजन सामग्री आदि दान करने हेतु एसडीएम कार्यालय में इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य किसी भी जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 70181-61020 तथा 94181-44074 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App