ट्रक यूनियन ने अन्नपूर्णा को दी एक लाख की मदद

ट्रक यूनियन के प्रधान होमिंद्र महंत की अध्यक्षता में दी सहयोग राशि

कुल्लू-कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान गरीबों को खाना खिलाने वाली संस्था अन्नपूर्णा की मदद के लिए अब कई लोग सामने आने लगे हैं। जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार स्थित ट्रक यूनियन के कार्यालय में अभी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा संस्था को एक लाख रुपए व राशन की मदद की गई। अन्नपूर्णा संस्था के द्वारा कर्फ्यू के चलते सुबह व शाम के समय लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि कर्फ्यू के दौरान कोई भी मजदूर व गरीब परिवार भूखा ना रह सके। अन्नपूर्णा परिवार के इस नेक कार्य के लिए ट्रक यूनियन कुल्लू ने भी धनराशि व राशन देकर मदद की है। ट्रक यूनियन कुल्लू के कार्यालय में प्रधान होमिन्द्र महंत की अध्यक्षता में यह राशि अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष को सौंपी गई। वहीं अन्नपूर्णा संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होमिंद्र महंत का कहना है कि अन्नपूर्णा द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है और रोजाना चार से पांच हजार लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होमिंद्र महंत का कहना है कि ट्रक यूनियन कुल्लू के द्वारा भी अन्नपूर्णा संस्था की मदद की गई है और भविष्य में भी गरीबों की मदद के लिए ट्रक यूनियन कार्य करती रहेगी। गौर रहे कि जिला कुल्लू में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास काम न होने के चलते पैसे खत्म हो गए हैं और उन्हें राशन सम्बंधी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजाना अन्नपूर्णा के द्वारा 4 से 5 हजार गरीब लोगों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है।