ठाकुरद्वारा बाजार में दुकानों से रेट लिस्ट गायब

By: Apr 1st, 2020 12:20 am

ठाकुरद्वारा, डमटाल – एक तरफ  कोविड-19 का पूरे भारत में कहर मचा हुआ है और प्रशासन द्वारा पूरे हिमाचल में कफ्र्यू लगाया है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकल सके और कोरोना से निजात मिल सके, पर प्रशाशन हर प्रयास कर रहा है के लोगों तक रोजाना में प्रयोग होने वाली जरूरत की चीजी पहुंच सके और इस दौर में सुबह आठ से 11 बजे तक मेडिकल, किराने और सब्जी आदि की दुकानों को खुले रखने के निर्देश है और सब्जी मंडियों और आनाज मंडियों में दुकानदारों को सामान आदि खरीद करने जाने को प्रशाशन द्वारा किसी भी प्रकार की मनाही नहीं है और रोजाना दुकानें खुल रही हैं, परंतु ठाकुरद्वारा के कुछ दुकानदार मंडियों में सब्जी कम मिलने और अधिक रेट पर मिलने का बहाना लगाकर जनता को अधिक और मनमाने रेट लगाकर लूटने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रही है। ऐसा ही बिना दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने  मनमाने रेटों पर सब्जी बेचने का मामला ठाकुरद्वारा बाजार में मिला। ठाकुरद्वारा बाजार में टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो, प्याज 60 किलो, हरी मिर्च 200 रुपए किलो, केला दर्जन 100 रुपए, हरा मटर 80 रुपए किलो और घीया 60 रुपए आलू 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कुछे एक दुकानदार बेचते दिखे। ठाकुरद्वारा बाजार में बिक रही महंगी  रेटों पर सब्जी के बारे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग इंदौरा मनोज मेहरा को दी। सूचना मिलते ही मंगलवार को निरीक्षण इंदौरा ने ठाकुरद्वारा बाजार खुलते ही नौ बजे दुकानों पर दबिश दी और मनमाने रेट लगाने बाले दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार तो दुकानों को बंद करते घरों को जाते देखे गए।  खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मनोज मेहरा ने बताया के ठाकुरद्वारा में सब्जी के दुकानदारों द्वारा मन चाहे रेट वसूलने के बारे में सूचना मिली थी, जिसके चलते किराना, सब्जी और मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी और और सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट गायब पाई गई। उन्होंने कहा के इन सभी दुकानदारों को मंडी से सब्जी खरीद कर लेकर आने के पक्के बिल दुकान पर रखने और दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए है, वहीं मेडिकल स्टोर संचालकों को मास्क ओर हैंड सेनेटाइजर के रेट स्टोर के बाहर लिखकर लगाने को कहा गया है। अगर बुधवार से कोई बिना रेट लिस्ट लगाएं दुकानों पर सामान बेचता पकड़ा गया, तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा के ठाकुरद्वारा पुलिस को भी इनकी रेट लिस्टे चैक करने को बोला गया है और अगर कोई बिना रेट लिस्ट लगाए सामान बेचता पकड़ा जाता है तो उस दुकानदार की सूचना उसके मोबाइल नंबर पर दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App