ठाकुरद्वारा में लूटा शराब का ठेका

By: Apr 8th, 2020 12:15 am

शातिरों ने टीन उखाड़कर अंजाम दी वारदात, मामला दर्ज

ठाकुरद्वारा – एक तरफ जनता कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से डरे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ  चोर कर्फ्यू का भी फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक चोरी का मामला हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित उपमंडल फतेहपुर की पंचायत रियाली के गांव कोडू बेला में पेश आया है । यहां स्थित एक शराब के ठेके में सोमवार रात चोरों से सेंधमारी कर दुकान के अंदर रखी अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ किया है। ठेके के मालिक रोमी ने बताया के यह ठेका मैसर्ज हंस राज के नाम पर है और यूनिट नंबर 37 है। यह दुकान पंजाब के टाडे कटबाल टू बडूखर रोड पर स्थित पंजाब की सीमा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित हिमाचल के गांव कोडू बेला में स्थित है। लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद है। इस दुकान में काम करने वाला सेल्समैन भी स्थानीय गांव का है। सोमवार सुबह आठ बजे कुछ लोगों ने देखा कि दुकान पर डाली गई टीन की छत उखड़ी हुई पाई गई। मौके पर आकर देखा तो चोर दुकान पर डाली गई टीन की छत को उखाड़कर दुकान के अंदर पड़ी महंगी अंग्रेजी शराब चुरा ले गए थे। इस चोरी में लगभग 15000 हजार से ऊपर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा के कई शराब की दुकानें गांवों से दूर सुनसान जगहों पर हैं और लॉकडाउन के चलते दुकाने बंद होने के चलते सेल्समैन को दुकानों के अंदर भी रात को सोने की परमिशन नहीं है। इसी के चलते चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App