डाक्टरों पर किए पथराव से मुस्लिम शर्मिंदा, मांगी माफी

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

इंदौर – मध्य प्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में हाल ही में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किया था। इस घटना ने इंदौर ही नहीं, बल्कि देश के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों को शर्मिंदा कर दिया है। ऐसे में टाट पट्टी बाखल की घटना के लिए इंदौर के प्रमुख मुस्लिम संगठन ने अपनी ओर से अखबार में माफीनामा का विज्ञापन छपवाकर सार्वजनिक रूप से डॉक्टर्स और नर्स सहित तमाम लोगों से माफी मांगी है। मुस्लिम संगठनों की ओर से छपे माफीनामा में कहा गया है कि जो-जो लोग कोरोना के बचाव में लगे हुए हैं, हमारे पास आपके लिए शब्द नहीं है, जिनसे हम आपसे माफी मांग सकें। यकीन कीजिए, हम शर्मसार हैं। उस अप्रिय घटना के लिए जो जाने-अनजाने और अफवाहों में आकर हुई है। माफीनामा में आगे लिखा गया है कि हम इकरार करते हैं कि उस रब के बाद आप लोग ही हैं, जो हमारी हर बीमारी और हर मुश्किल के समय हमारे लिए दीवार बनकर खड़े रहते हैं। इसीलिए आज हम दिल से आप सभी से माफी मांगना चाहते हैं। हम उस वक्त में पीछे जाकर उसे सुधार तो नहीं सकते हैं, पर वादा करते हैं कि भविष्य में समाज की हर कमी को खत्म करने की हरसंभव कोशिश जरूर करेंगे। गौरतलब है कि रविवार को ही इस इलाके से दस कोरोना पॉजिटव केस मिले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App