डाडासिबा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By: Apr 8th, 2020 12:06 am

अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों की भीड़ को पुलिस ने करवाया खाली 

गरली  – जिला प्रशासन ने मंगलवार से सोशल डिस्टेंसिंग न करने वाले लोगों के खिलाफ  शिकंजा कसने का फरमान जारी किया था  , लेकिन डाडासीबा के सरकारी सिविल अस्पताल में उपचार को आए मरीजों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं रखती । ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह तब देखने को मिला जब अस्पताल  के बाहर एकदम से भीड़ एकत्रित हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग  की सरेआम धज्जियां उड़ने लगीं । जैसे ही इस बारे में डाडासिबा के चौकी प्रभारी चिरजी लाल शर्मा  को भनक लगी तो वह तुरंत पुलिस दल सहित मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां तमाम लोगों को लास्ट वार्निंग देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया। इस दौरान थानेदार ने सड़कों पर बेवजह गाडि़यों पर घूमने वाले बिगडै़ल लोगों पर डंडा चलाया।  चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्रभर  के तमाम किराना, दूध, सब्जी, मेडिकल स्टोर व उचित मूल्यों की दुकानों के दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App