डिपो की समयसारिणी में करो बदलाव

पांवटा साहिब में उपभोक्ताओं ने प्रदेश सरकार से उठाई मांग, डेढ़ की बजाय तीन बजे तक खुलें डिपो

पांवटा साहिब-प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सरकारी डिपुओं से जनता को दो माह का राशन देने का सराहनीय निर्णय तो कर दिया लेकिन इसके वितरण को लेकर आ रही दिक्कतों की तरफ  भी उन्हें देखना चाहिए। अमूमन एक सरकारी सस्ती राशन की दुकान या डिपों में औसतन 600 से 700 उपभोक्ता रजिस्टर्ड होते हैं लेकिन अन्य जरूरी सामान की दुकान खुलने के समय तक डिपो भी सिर्फ  तीन घंटे ही खुल रहे हैं जिससे लोगों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग रोज लाइन में लग जाते हैं लेकिन समय की कमी के कारण बैरंग लौट जाते हैं। तीन घंटे में एक डिपो में अधिकतम 70 लोगों को राशन मिल पाता है। जिस कारण लोग दिक्कत में हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को सरकारी डिपुओं में राशन देने का समय बढ़ाकर तीन या चार बजे तक करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द सभी उपभोक्ता राशन ले सके।