डिपो धारक सोशल डिस्टेंस का रखें ख्याल

मंडी – कोरोना वायरस के चलते मंडी जिला के डिपोधारक राशन वितरण के समय कम से कम उपभोक्ताओं को बुलाना होगा। इसके अलावा डिपोधारकों को सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखना होगा। इसके चलते डिपोधारक वार्ड स्तर या फोन करके उपभोक्ताओं को बुलाएं, ताकि डिपो पर किसी भी प्रकार की भीड़ न उमड़ सके। डिपोधारकों को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय का ध्यान भी रखना होगा। अगर किसी डिपो में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी पाई गई, तो उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंडी जिला में करीब 250 डिपो में राशन की खेप पहुंच गई है। जबकि 530 डिपों में राशन की सप्लाई की जा रही है। ताकि आगामी सप्ताह के समस्त डिपो में समय पर राशन का वितरण शुरु हो सके। इसके चलते प्रत्येक डिपोधारक हर रोज करीब 30-40 उपभोक्ताओं को ही राशन दें। अगर किसी उपभोक्ता को राशन लेने में कोई दिक्कत होगी। तो उपभोक्ता विभाग को शिकायत कर सकते है।

15 दुकानों का औचक निरीक्षण

जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति की टीम ने मंडी शहर की करीब 15 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने शहर के मंगवाई, बस स्टैंड, जेल रोड़, भ्यूली सहित अन्य स्थानों में स्थित सब्जी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकानदार कंटोल रेट पर ग्राहकों को सब्जी सेल कर रहे है।