डीएलएफ ने सीएम हरियाणा राहत कोष में दिए पांच करोड़

चंडीगढ़-कोरोना राहत कार्यों के लिए रियल्टी क्षेत्र के डीएलएफ समूह हरियाणा मुख्यमंत्री के राहत कोष में पांच करोड़ रुपए का आर्थिक योगदान दिया है। डीएलएफ प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि समूह ने इसके अलावा पंचकूला में डल्हुवाल गांव के ग्रामीणों को 350 पैकेट राशन बांटे गए, जिसमें चावल, दाल, आटा शामिल था। इसके अलावा ग्रामीणों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। डीएलएफ फाउंडेशन ने गुरुग्राम और मानेसर में भी 15,000 से अधिक परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये हैं जिनमें पांच किग्रा आटा, दो किग्रा चावल, दाल, मसाले, नमक और खाना पकाने का तेल शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार फाउंडेशन ने इसके अलावा गुरुग्राव में जिला अधिकारियों को 50,000 फेस मास्क, तीन लाख दस्ताने और सेनेटाइजर दान किए तथा आगे लोगों को वितरित करने फरीदाबाद में नगरपालिका अधिकारियों को 25,000 फेस मास्क भी दिए हैं।