डीएवी में ऑनलाइन स्पर्धाएं

महात्मा हंसराज जयंती पर चला पेंटिंग-भजन प्रतियोगिताओं का दौर

मनाली-वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉक डाउन में सभी स्कूल और कालेज बंद हैं। घर बैठकर बच्चे जहां डिजिटल क्लासों के माध्यम से सभी विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं समय-समय पर डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के छात्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा महात्मा हंसराज की जयंती पर डीएवी मनाली के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कीं। इस दौरान कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों ने महात्मा हंसराज पर पेंटिंग बनाई, कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने आर्य समाज भजन प्रतियोगिता की, नौवीं और 10वीं के छात्रों ने मंत्रोच्चारण तथा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने महात्मा हंसराज के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें कक्षा तीसरी से गुंजन, कार्तिक, देवांशी, चौथी से कनव, ओशन लामू, पांचवीं से वंतिका, छठी से दीक्षांत प्रथम, आठवीं कक्षा से जाह्नवी प्रथम तथा दसवीं कक्षा से तनीषा प्रथम स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ने बधाई दी। इस उपलक्ष्य पर डीएवी कालेज कमेटी के प्रधान पूनम सूरी ने सभी को वीडियो संदेश के माध्यम से बधाई दी। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने भी वीडियो कान्फं्रेसिंग पर सभी अध्यापकों की बैठक ली और बैठक के माध्यम से अध्यापकों और अध्यापक के माध्यम से सभी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी।