डीसी के निर्देश… बाजार से गायब गाडि़यां

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

भुंतर-कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के बीच बाजार में राशन के बहाने लग रही वाहनों की भीड़ शनिवार को गायब हो गई। प्रशासन के निर्देशों के बाद राशन के लिए वाहन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। शनिवार को भुंतर में अधिकतर लोग पैदल ही राशन के लिए निकलते नजर आए तो बजौरा और अन्य स्थानों पर भी वाहनों की संख्या कम ही नजर आई। दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज कार्यक्रम के बाद कोरोना जिस गति से फैल रहा है उसने चुनौती को और ज्यादा बढ़ा दिया है। लिहाजा, अब और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। अप्रैल माह के आगाज के बाद वेतन प्राप्त करने वाले लोग पिछले तीन चार दिनों से बाजार में जरूरी सामान की खरीददारी के लिए भी ज्यादा लोग निकले है। इसके अलावा बजौरा-भुंतर में सुबह से ही बैंकों में ग्राहकों की संख्या एकाएक बढ़ गई थी। गत दिन भुंतर, बजौरा, कुल्लू में दिन के समय जाम जैसी स्थिति बन गई थी। इसके बाद प्रशासन ने राशन की खरीददारी के लिए वाहनों के प्रयोग पर रोक लगाई है और पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा है। शनिवार को बाजार में नए निर्देशों के बाद वाहन गायब हो गए। केवल जरूरी सेवाएं देने वालों के ही वाहन इस दौरान नजर आए। वहीं पुलिस की टीम भी शहर में पहरा देती दिखी और हर वाहन चालक का ब्यौरा लिया गया। बहरहाल, नए निर्देशों के बाद कोरोना संकट के बीच वाहन ले जाकर राशन के बहाने बाजार में घूमने वालों पर पाबंदी का असर दिखने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App