डीसी राजेश्वर गोयल ने जांचे क्वारंटाइन सेंटर

स्वारघाट। बुधवार को डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने सुबह नौ बजे से 12 बजे के दौरान स्वारघाट-नयनादेवी के चार क्वारंटाइन सेंटरों और पंजाब-हिमाचल के विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम उनके साथ मौजूद रहे। डीसी राजेश्वर गोयल ने उपमंडल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की है। डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि स्वारघाट-नयनादेवी में कर्फ्यू का पालन काफी अच्छा हो रहा है सभी क्वारंटाइन सेंटरों में काफी अच्छी व्यवस्थाए की गई हैं और क्वारंटाइन सेंटरों के साथ-साथ अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है। प्रशासन द्वारा फोरेस्ट रेस्ट हाउस स्वारघाट, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्वारघाट, कहलूर होटल स्वारघाट और नयनादेवी मातृ सदन में चार क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 143 लोग कोरिनटाईन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो प्रशासन जरूरी वस्तुओं व दवाइयों आदि की होम डिलीवरी का प्रबंध भी कर सकता है। डीसी ने कहा कि प्रशासन को लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू की अवधि को सफल बनाएं, अपने घरो में रहें और सतर्क रहे। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने कहा कि जिन लोगों को प्रशासन ने स्कूलों में क्वारंटाइन किया था उन्हें मंगलवार को फोरेस्ट रेस्ट हाउस स्वारघाट, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्वारघाट, कहलूर होटल स्वारघाट और नयनादेवी मात्री सदन में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वारघाट में सीमित सुविधाओं के बीच संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट, व्यापार मंडल स्वारघाट सहित सभी समाजसेवी संस्थाओं को कठिन समय में प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया है।