तबलीगी जमात ने बढ़ाई कोरोना की रफ्तार

By: Apr 2nd, 2020 12:11 am

स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजामुद्दीन मरकज पर मढ़ा दोष, 24 घंटे में कोरोना वायरस के 386 नए मामले

नई दिल्ली-दिल्ली पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी तबलीगी जमात का कठमुल्लापन और जिद्दी रवैया अब देश पर भारी पड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 386 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अकेले 180 केस सीधे-सीधे दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले लोगों से जुड़े हैं। अभी कई सैंपलों के रिपोर्ट आनी बाकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 386 नए केस आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1637 हो गई है। अब तक देश में कोरोना से कुल 38 मौतें हुई हैं। बुधवार को मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं। 132 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि ये सरकारी आंकड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव केसों के बढ़ने की मुख्य वजह तबलीगी जमात के लोगों का देश के तमाम हिस्सों में भ्रमण है। नए मामलों में जम्मू-कश्मीर में 23, तेलंगाना से 20, आंध्र प्रदेश से 17, अंडमान निकोबार से नौ, तमिलनाडु से 65, दिल्ली से 18 और पुड्डुचेरी से दो नए केस तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वालों या उनके संपर्क में आए लोगों के पाए गए हैं। बाकी जगहों पर अभी अन्य सैंपलों की जांच चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में जमात से जुड़े 1800 लोगों को नौ अलग-अलग अस्पतालों और क्वरंटाइन सेंटरों में शिफ्ट किया गया है। 24 घंटे में जो नए केस आए हैं, वे पिछले कई दिनों से जो नेशनल ट्रेंड है, उसे रिपे्रजेंट नहीं करते हैं। मंत्रालय ने  लोगों से लॉकडाउन के दौरान किसी भी गेदरिंग, धार्मिक आयोजनों से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन की अपील की है।खतरे की बात यह है कि निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में भाग लेने वाले लोग इस समय देश के 19 राज्यों में फैल चुके हैं और उनकी जल्द से जल्द पहचान किए जाने की जरूरत है। केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे भारत में मौजूद तबलीगी जमात के करीब 2000 विदेशी कार्यकर्ताओं का तत्काल पता लगाएं और उन्हें पृथक करें।गृह मंत्रालय ने सभी मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में उनसे कहा है कि वे उन सभी विदेशी जमात अनुयायियों को पहली उपलब्ध उड़ान से उनके देश भेजें, जो संक्रमित नहीं पाए गए हैं। इस समय तबलीगी कार्य के लिए पर्यटन वीजा पर आए 70 से अधिक देशों के करीब 2000 विदेशियों के देशभर में फैले होने का अनुमान है। इनमें से अधिकतर विदेशी नागरिक बांग्लादेश (493), इंडोनेशिया (472), मलेशिया (150) और थाईलैंड (142) से आए हैं और देश में उनके रहने की अवधि छह माह तक है। मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से तबलीगी टीम के हर विदेशी नागरिक की पूरी जांच करने और आवश्यकता पड़ने पर उसे अलग रखने या अस्तपाल में भर्ती कराने की सलाह दी। उसने कहा कि यदि विदेशी नागरिक संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उसे पहली उपलब्ध उड़ान से तत्काल उसके देश भेजा जाए।

देश में अब तक 52 मौतें, 1906 मरीज

कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1906 हो गई है। कोरोना का संक्रमण 29 राज्यों में फैल चुका है। मंगलवार से बुधवार तक 24 घंटे में रिकार्ड 386 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 320 के पार हो गई है, यह देश में सर्वाधिक है। संक्रमण से अब तक देश में 52 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को कोरोना से तीन लोगों की जान गई, जिनमें से दो मौतें उत्तर प्रदेश के मेरठ और गोरखपुर में हुई हैं, जबकि एक मौत इंदौर में हुई। इससे पहले, मंगलवार को देश में छह मौतें हुई थीं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकारी आंकड़े देश में कोरोना के 1637 मरीज और 38 मौतें बता रहे हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App