तिरुपति गु्रप ने सीएम राहत कोष में दिए 21 लाख

पांवटा साहिब। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रदेश के उद्योगपति भी दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी मे जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के उद्योगपति भी प्रशासन की हर तरह से मदद कर रहे हैं। पांवटा साहिब के तिरुपति गु्रप, पोंटिका एरोटेक और इंटरनेशनल सिलेंडर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मे 21 लाख रुपए दान किए हैं। यह दान राशि जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी के मार्फत मुख्यमंत्री कोविड.19 राहत कोष को भेजी गई। बुधवार को तिरुपति गु्रप के एमडी अशोक गोयल सहित निदेशक अरुण गोयल, दीपक गोयल ने डीसी सिरमौर डॉ आरके प्रूथी को यह चेक सौंपा। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल भी मौजूद रहे। सतीश गोयल ने बताया कि उद्योगपति हर प्रकार की मदद कर रहे हैं। चाहे लोगों को राशन जुटाना हो या हैंड सेनेटाइजर देने हो। उद्योगपति हर मामले में आगे आ रहे हैं। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब मे इस घड़ी में उद्योगपतियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिस चीज की भी कमी आती है तो वह उद्योगपतियों को बोलते हैं और वह उपलब्ध करवा देते हैं