तीन अप्रैल से हर घर की होगी स्क्रीनिंग

By: Apr 1st, 2020 12:20 am

ऊना। पिछले कुछ दिनों में विदेशों व अन्य राज्यों से जिला ऊना में आए लोगों की पहचान व मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हर घर की स्क्रीनिंग करेंगे। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में इस कार्य के लिए 144 सर्विलांस टीम बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर जांच करेंगी। बैठक में डीसी ने कहा कि स्क्रीनिंग का कार्य तीन अप्रैल से शुरू होगा जो नौ तक पूरा कर लिया जाएगा। टीमें घर-घर जाकर कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी, जिसके बाद उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसका डाटा ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गूगल फॉर्म तैयार किया है। इसमें व्यक्तियों का रिकार्ड रहेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App