तीन मई तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कोरोना संकट के इस दौर में सिवाय गेहूं की निर्विघ्न खरीद के प्रदेश में तीन मई तक किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने रविवार को यहां कोरोना संबंधी हालात की समीक्षा करते हुए उपायुक्तों को अपने -अपने जिलों में कर्फ्यू का सख्ती से पालना कराने के आदेश देते हुए कहा कि इसी सप्ताह शुरू हो रहे रमजान के दौरान कोई ढील या छूट नहीं दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रमजान को लेकर लोगों को कर्फ्यू पास जारी नहीं किए जाने चाहिए।