तो मृतक के परिवार को पांच लाख

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

गैस एजेंसी कर्मचारियों के लिए सहूलियत, जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रहे मुलाजिम

ऊना-कोरोना महामारी में आपात सेवा दे रहे गैस एजेंसी के कर्मियों की अगर मौत होती है, तो मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। यह घोषणा इंडियन ऑयल कंपनी ने की है। कमल गैस एजेंसी के मैनेजर बलवीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बलवीर सिंह ने बताया कि सभी गैस एजेंसियों के समस्त कर्मचारी ग्राहकों और साथी नागरिकों को ईंधन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में, किसी भी कार्मिक की मृत्यु के मामले में पांच लाख की अनुग्रह राशि की इंडियन ऑयल ने घोषणा की गई है। ऐसे कर्मियों के जीवनसाथी को राशि का भुगतान की जाएगी। यदि पति या पत्नी नहीं है, तो मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाना है। यह ग्राहकों और साथी नागरिकों की सेवा करने के लिए इस कोशिश में इंडियन ऑयल कर्मियों द्वारा प्रदान की गई। सेवाओं की मान्यता में सद्धभावना का संकेत है। इंडियन ऑयल ने कहा है कि एलपीजी वितरक राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासकों की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कारपोरेशन की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लॉकडाउन अवधि के लिए अच्छी तरह से स्टॉक की जाती है और इसमें कोई कमी नहीं है। बलवीर सिंह ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं, जमाखोरी और घबराहट-खरीददारी का सहारा न लें। इसलिए एलपीजी ग्राहकों को रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में घबराहट या बुकिंग का सहारा नहीं लेने की सलाह दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App