दस के सैंपल ऊना अस्पताल भेजे

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

अंब – विदेश से घूम कर व दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद उपमंडल अंब के विभिन स्थानों पर रह रहे लोगों की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल टीम डट गई है। बिना कोई अपना हवाला दिए पंचायत धर्मशाला महंता, खरयाली, मनसोह में रह रहे तीन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, तबलिगी जमात में शामिल होकर आए कुठेड़ा खेरला, धंधड़ी, पनसोह, नकड़ोह  के करीब दस लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। वहीं तबलिगी जमात के करीब दो दर्जन लोग भी होम क्वारंटाइन में चल रहे है। पुलिस उक्त घटना के बाद उपमंडल अंब में स्थित मस्जिदों पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस ने कुछ मस्जिदों को शक के आधार पर चैक भी किया है। उल्लेखनीय है कि विकास खंड अंब में स्थित मस्जिदों में कई जमाती व अन्य लोग ठहरते हैं। यह लोग कही गुपचुप तरीके से यहां न रह रहे हो, इसको लेकर भी हिदायत बरती जा रही है। बताते चले की जो लोग मरकज में शामिल होकर यहां पहुंचे है, उन्होंने प्रशासन से इस बात को छपाए रखा। पुलिस संभावित लोगों से कई दिनों से उनसे  निजामुद्दीन में शामिल होने के प्रति पूछ रही थी, लेकिन यह लोग उन्हें टालमटोल करते आ रहे थे। अब जब दिल्ली में सारा मामला उजागर होने के बाद इनकी कलाई सामने आ गई है। यदि इन लोगों के टेस्ट पाजिटिव आते है तो अंब में भी भारी मुसीबत आ सकती है। फिलहाल पुलिस प्रशासन दिल्ली से सारी डिटेल मिलने के बाद विदेश से घूम कर आए लोगों व जमातियों के आंकडे़ एकत्रित कर उन्हें घर-घर जाकर ढूंढने में डट गई है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि जो लोग अपनी पहचान बताने में आनाकानी कर रहे है, उन्हे कतई छोड़ा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App